अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद के क्षत्रिय वंश में जन्म लिये एक युवक ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों की यात्रा का फैसला लिया है जिसमें कि सभी जिलों के पर प्रमुख मंदिरों के दर्शन करेंगे और सनातन धर्म का ध्वज फहरायेंगे राहुल हर सनातनी के घर एक संदेश पहुँचाना चाहते है कि लोग जितना समय आधुनिक उपकरण प्रयोग करने में मन लगाते है उसमें से कुछ पल सनातन धर्म को जनमानस तक पहुचाने में लगायें तो आज सनातन धर्म की पताका सबसे ऊपर लहरायेगी।
आपको बता दें कि राहुल चौहान पुत्र स्वर्गीय चेतन सिंह चौहान ग्राम व पोस्ट साथा थाना जवा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के निवासी हैं राहुल जी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के एक प्रमुख व विख्यात मंदिर दर्शन हेतु संपूर्ण उत्तर प्रदेश के 75 जिलों का साइकिल यात्रा द्वारा दर्शन करने का संकल्प लिया है।
इनका सिर्फ यही उद्देश्य है की सनातन संस्कृति को हिंदुओं व उनके विचारों में उतारना है,राहुल चौहान का मानना है कि अगर हम अपनी संस्कृति से दूर रहते हैं तो हमारा कोई अस्तित्व नहीं है । राहुल चौहान बचपन से ही सनातन धर्म से काफी प्रभावित हैं।
अगर हम बात करें इस नवयुवक की तो यह युवक
जिसकी उम्र 23 वर्ष है ये चार भाई बहन है जिनमें दो बड़ी बहनों की शादी कर दी एक भाई सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी करता है और यह युवक अपनी माँ के साथ किराने की दुकान चलाता है।
युवक के विचार सनातन धर्म को अग्र करने के हैं यह चौहान वंश से उत्पन्न युवक सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने में हर वो अथक प्रयास करना चाहता है जो कि आजकल के युवकों से अपनी भारतीय संस्कृति से जोड़े रखेगा। राहुल चौहान की यात्रा का प्रारंभ उनके गांव से हुआ जहां उनके गांव के तमाम लोगों ने फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनको गांव से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिसके बाद राहुल अलीगढ़ में करणी सेना से वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान, विवेक अग्रवाल, अवनीश राघव, आशीष चौहान, राजेंद्र मोहन शर्मा जगमोहन मालवीय द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया साथ ही राहुल ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खेरेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की सभी ने राहुल की यात्रा को मंगलमय होने के लिये प्रार्थना करते हुए खेरेश्वर मंदिर के प्रायांगण से झंडी दिखाकर राहुल को प्रोत्साहन देते हुए रवाना किया।