जनपद फिरोजाबाद के अमन जी को छात्र मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया
अनुज जैन की रिपोर्ट –
एटा । अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले भ्रष्टाचार के विरुद्ध उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में प्रदर्शन किया गया उसी क्रम में एटा सदर तहसील में प्रदर्शन कर किसानों ने कहा कि छोटी छोटी चीजों में उलझाकर किसानों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है एवं तहसील के कर्मचारी भ्रष्टाचार के तहत रिश्वत लिए बिना कोई काम नहीं करते हैं इसलिए दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर किसानों की समस्या का समाधान कराया जाए उक्त मांग पत्र में निम्नलिखित मुद्दों का प्रमुख रूप से उठाया गया एवं प्रदर्शन में शामिल होने आए नये साथियों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराकर समाज हित में कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी प्रदर्शन के अंत में तहसीलदार सदर चंद्र प्रकाश जी को ज्ञापन सौंपा गया।
01 :- कुसाडी गांव में तैनात लेखपाल नेम सिंह राजपूत एवं कानूनगो महावीर सिंह की अत्यधिक व्यस्तता के कारण मुन्नीदेवी जी के खेत की पैमाइश एवं चकरोड की पैमाइश नहीं कर पा रहे हैं इन्हें यहां से हटाकर अन्य किसी दूसरे कर्मचारियों की तैनाती की जाए।
02 :- ग्राम सभा कंशुरी की गाटा संख्या 688 को भूमाफियाओ से लगभग 2 वर्ष पूर्व खाली कराया गया था जिस पर पुनः कब्जा कर लिया गया है उसे तत्काल खाली कराया जाए।
03 :- ग्राम दतौली में प्रेम सिंह के गाटा संख्या 99 की पक्की पैमाइश हेतु 13 मार्च 2009 को तहसीलदार एटा को भेजी गई थी कि स्थलीय निरीक्षण कर पक्की पैमाइश की जांच आख्या 15 दिन के अंदर सुनिश्चित कर पत्रावली को न्यायालय में भिजवाना सुनिश्चित करें लेकिन 15 दिन के स्थान पर आज तक लगभग 15 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी 15 दिन वाला कार्य पूरा नहीं हुआ है।
04 :- ग्राम मेहनी सोरा के ध्रुव सिंह पुत्र अनार सिंह के नाम गाटा संख्या 139 में गलत तरीके से 115 सी का मुकदमा लगाया गया है जबकि तत्कालीन तहसीलदार ने टीम के साथ मौके पर खेत की पैमाइश कर उक्त मुकद्दमा को गलत माना था उक्त मुकदमा को खारिज कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
05 :- गांव लालडूंडवार में सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से भू माफियाओं ने चरागाह की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है इसे तत्काल खाली कराया जाए।
06 :- अशर्फी देवी पत्नी सोनपाल सिंह निवासी नगला धर्म श्लोक 36 का फार्म स्कूल योजना रवि 2020 का अनुदान कृषि विभाग से नहीं मिला है अनुदान तत्काल बनाया जाए।
07 :- ग्राम पंचायत ओरनी के गांव रामनगर के होडिल सिंह पुत्र प्रताप सिंह के नाम गलत तथ्यों के आधार पर 115c का मुकदमा करा दिया है गाटा संख्या 808 में उक्त किसान के नाम 05 बीघा जमीन है उक्त मुकद्दमा को तत्काल खत्म किया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, युवा राष्ट्रीय महासचिव जुगेंद्र सिंह उर्फ जग्गू भैया, प्रदेश सचिव बबलू नागर, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, मंडल प्रवक्ता पंडित ओमदेव शास्त्री, जिलाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ पिंकी भैया, जिला उपाध्यक्ष डॉ0 सुनील यादव, ध्रुव सिंह आर्य, डॉ0 बलबीर सिंह, मोहम्मद अख्तर हुसैन उर्फ पप्पू, अंकित बाबू, राजेंद्र सिंह, आसाराम सिंह, जदुबीर सिंह, रामोतार सिंह राजपूत, हुकुम सिंह चौहान, मुकेश कुमार प्रधान, मोहम्मद अब्दुल कादिर प्रधान, प्रशांत सागर गुन्नौर, पवन कुमार फिरोजाबाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।