जिला ब्यूरो- अन्नू सोनी
अलीगढ़-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर द्वारा एक ज्ञापन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में हो रही अनियमितताओं के संदर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री को दिया गया। परिषद कार्यकर्ताओं ने बताया कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के मुख्यधारा में कार्य प्रारंभ करने के साथ ही लगातार अनैतिक , अनुचित एवं छात्र विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं जिससे कि अलीगढ़ मंडल के संपूर्ण छात्र वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि अलीगढ़ मंडल के छात्र पहले आगरा विश्वविद्यालय से परेशान रहते थे उसी की तर्ज पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है किन्तु विद्यार्थी परिषद यह कुकृत्य बर्दाश्त नहीं करेगी और विश्वविद्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।
परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में फैल रही अनियमितताओं के कुछ बिंदु इस प्रकार बताए
1. उत्तर प्रदेश राज्य के लगभग सभी राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सेमेस्टर की निर्धारित फीस वर्तमान सत्र से ली जा रही है मगर राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश की अवहेलना कर मनमानी फीस वसूल रहा है
2.विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों की डिग्री शुल्क में बढ़ोतरी कर छात्रों के ऊपर शुल्क का अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है जबकि छात्र डिग्री शुल्क प्रवेश के समय पहले ही महाविद्यालयों में जमा कर चुका है।
3. द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के केंद्र निर्धारण में दूरी लगभग 30 से 40 किलोमीटर तक रखी गई है जो कि नियम विरुद्ध है इससे विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है
4.विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा से 1 दिन पूर्व रात्रि में विद्यार्थीयों परीक्षा केंद्र बदल दिए गए जिससे छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ा और कई विद्यार्थीयों की परीक्षा भी छूट गई।
5.विश्वविद्यालय में निर्माण गति का कार्य बहुत धीमा चल रहा है एवं निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही हैं
और इन्हीं अनियमितताओं को देखते हुए विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार होने की आशंका है और इसी भ्रष्टाचार को रोकने के लिए विद्यार्थी परिषद आपसे निवेदन करती है कि एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर विश्वविद्यालय के कार्यों की जांच की जाए जिससे कि सरकार की छवि को धूमिल होने से बचाया जा सके।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महानगर संगठन मंत्री चंद्रजीत यादव , करन आर्य ,अंकुर शर्मा , शैलेन्द्र , राजगुरु , हरेन्द्र , सचिन , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे I