परिवार नियोजन साधन अपनाने पर दिया गया जोर : सीएमओ
शब्बन सलमानी की रिपोर्ट –
अलीगढ़। जनपद में 9 अगस्त को मुहर्रम के अवकाश होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक गर्भवती को प्रसव से पहले जांच सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन बुधवार (10 अगस्त) को किया गया। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली थी। इस दौरान सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन व यूरिन की निःशुल्क जांच की गई।
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में प्रत्येक माह की 9 व 24 तारीख़ को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है। सीएमओ ने बताया कि सभी ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक हेल्थ सेंटर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर पर इसका आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परिवार नियोजन साधन अपनाने पर दिया गया। वहीं गर्भवती के साथ आने वाली लाभार्थियों को त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा की सेवा भी प्रदान की गई। साथ ही महिलाओं को बताया कि वैसे तो अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए महिलाओं के लिए कई उपाय तलाशे गए हैं, लेकिन इसमें अंतरा इंजेक्शन से बच्चों में अंतराल रखना ज्यादा आसान है । यह इंजेक्शन तीन माह में एक बार लगेगा जो केवल महिलाओं के लिए प्रयोग होगा ।
नोडल अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया इस दिवस में उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को चिह्नित करने के लिए “पीएमएसएमए” के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन , यूरिन जांच नि:शुल्क की जाती हैं, साथ ही आयरन व कैल्शियम की टेबलेट दी जाती है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को चिह्नित कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवा कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का निशु:ल्क लाभ दिलवाया जाता है। उन्होंने सभी गर्भवतियों से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा महिलाएं स्वास्थ्य इकाई पर जाकर ही प्रसव पूर्व जांच कराएं।
डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों की महिला चिकित्सक द्वारा प्रसव पूर्व जांच की जाती है। जिससे समय रहते होने वाले खतरों से गर्भवती को बचाया जा सके। उन्होंने कहा किसी भी तरह की परेशानी होने पर घबराएं नहीं तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। साथ ही समय से टीकाकरण कराएं व समय – समय पर प्रसव पूर्व जांच कराएं।