गौरव शर्मा की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) जिलाध्यक्ष अलीगढ़/ हरियाणा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा द्वारा किसानों के राष्ट्रीय आह्वान पर प्रस्तावित कार्यक्रम 31 जुलाई चक्का जाम पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मान कुलदीप पांडे जी द्वारा दिए निर्देश श्रावण माह में शिव भक्तों को दृष्टिगत रखते हुए शहीद ऊधम सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने व महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन देने हेतु के चलते आज़ गांव कौड़ियां गंज कार्यालय पर शहीद ऊधम सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर और किसानों को उनके जीवन व जलियांवाला कांड के हत्यारे जनरल डायर को लंदन जाकर मारने एवं फांसी दिए जाने तक नाम बदल भारतीय एकता बनाए रखने हेतु नाम हिंदू मुस्लिम सिख समुदाय से जुड़े हुए नाम रख आज़ाद जोड़ संघर्ष की दास्तां से रूबरू कराया और महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन कौड़ियां गंज कार्यालय पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कोल महोदय को 19 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य निम्न मांग रखी गई एम एस पी पर गारंटी कानून, तीन कृषि कानून आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को नौकरी एवं मुआवजा, अग्निपथ योजना वापसी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मान कुलदीप पांडे को सुरक्षा प्रदान करने हेतु,एवं अलीगढ़ वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु एम्स स्थापित करने हेतु, प्राचीन काल से अलीगढ़ में 8 प्रमुख नदियों से गंगा, जमुना छोड़ 6 नदियों का विलुप्त हो जाने पर उनके जीर्णोद्धार करने हेतु, कासगंज अतरौली दिल्ली रेलवे लाइन डालने हेतु, छर्रा तहसील का दर्जा देने हेतु, नगर विकास विभाग मंत्रालय द्वारा जारी गृहकर वापसी एवं पूर्व गृहकर लागू करने हेतु, सीडीओ महोदय अंकित खण्डेलवाल जी द्वारा पूर्व में अतरौली तहसील के 12 गांवो को गंगा वन विकसित किए जाने के तहत 200 हेक्टेयर भूमि पर 50 हजार से अधिक पौधे रोपे जाने व इन गांवों को स्वच्छ भारत मिशन के फेस 2 में भी प्रत्येक गांव के विकास में 20 से 30 लाख रुपए लगाए जाने बयान जारी किया गया था लेकिन पटल पर आज तक दिखाई नहीं देता अतः कार्य जनहित में क्रियान्वित किया जा रहा है तो भारतीय किसान यूनियन स्वराज को अवगत कराने हेतु, अलीगढ़ में जनसेवा केंद्र संचालन की जिम्मेदारी निरन्तर एक ही कंपनी को सौंपे जाना व इस कंपनी के मनमाने ढंग से नियुक्त किए गए कार्मिकों के माध्यम से व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार करके जन सेवा केंद्र संचालकों से अवैध वसूली करके जन सामान्य को समाप्त कर दिया गया है जनपद अलीगढ़ में लम्बे समय से तैनात कंपनी द्वारा ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जिन पर अतरौली तहसील के जन सेवा केंद्र संचालकों द्वारा आरोप माननीय न्यायालय में विचाराधीन है और वह जनपद में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पद पर तैनात है भ्रष्टाचार में लिप्त प्रतीत होता है शीघ्र संज्ञान लेवें हेतु, रोस्टर मुताबिक किसानों को बिजली उपलब्ध कराने हेतु,
निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से मनमानी फीस वसूली, तहसील मुख्यालय व जनपद मुख्यालय पर दूर दराज से पहुंचने पर बैठने हेतु स्थान चयनित किया जावे, किसान संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा राजपत्रित अधिकारियों के कार्यालय पर पहुंचने पर सम्मान पूर्वक व्यवहार अपनाने हेतु, एवं पूर्व में उठाई गई मांग सांकरा रामघाट मार्ग निर्माण व सांकरा पर बैंक शाखा स्थापित करने हेतु, कौड़ियां गंज काली नदी पर पुल निर्माण व मंडी स्थापित करने हेतु, तहसील कोल में लेखपालों द्वारा ग़लत तरीके से नाम इंद्राज मामले की जांच कराने हेतु, अन्य मांगों पर अमल न किए जाने पर भाकियू स्वराज के पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त हैं शीघ्र संज्ञान लेवें जिस पर उपजिलाधिकारी कोल महोदय ने कहा कि वह ज्ञापन को महामहिम राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचा देंगे साथ ही अलीगढ़ में विलुप्त होती नदियों के जीर्णोद्धार पर क़दम उठाएं गये है जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि विलुप्त हुई 6 नदियों पर जिला प्रशासन द्वारा गम्भीरता दिखाई जावे और भारतीय किसान यूनियन स्वराज को अवगत कराया जाये जिससे किसानों का विश्वास बना रहे इस दौरान भाकियू स्वराज के जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष योगेन्द्र नायक गोपी, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास यदुवंशी, ब्लाक अध्यक्ष शिवचरण सिंह,विधि प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष रोरिया, तहसील उपाध्यक्ष शिवकुमार, युवा मोर्चा ह्रदयेश आर्य, नगर पंचायत उपाध्यक्ष कौड़ियां गंज राजबहादुर लोधी, आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।