5 रूपये में मिलेगी गरीब व असहाय लोगों को भोजन की थाली
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ – श्री गौशाला सेवा समिति पंचायती नगला मसानी मैं एक पत्रकार वार्ता का आयोजन गौशाला नगला मसानी नर सेवा नारायण सेवा समिति रजि० द्वारा किया गया। जिसमें अध्यक्ष कुलसुमन गोयल, महामंत्री मयंक गोयल, उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लक्ष्क्षो को बनाया गया है। जिसमें गौशाला में एक सीता रसोई बनाई गई है जिसके व्यव्स्थापक अविनाश छोटू, दिनेश कुमार डिब्बा, सुभाष माहेश्वरी, श्याम कपडे वालों को बनाया गया है। पत्रकार वार्ता में उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने बताया कि स्व: अभिराम गोयल की प्रेरणा से गरीब व असहाय लोगों के लिये मां अन्नपूर्णा सीता रसोई भोजनालय बनाया गया है। जो कि सुबह 11 बजे से रसोई का संचालन हुआ करेगा एंव शाम को 7 बजे से संचालन हुआ करेगा। वहीं दूसरी ओर मीडिया को जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लक्ष्क्षो ने कहा कि दिन सोमवार 1 तारिख को इस मां अन्नपूर्णा सीता रसोई का उद्घाटन अलीगढ़ सासंद सतीश गौतम, शहर विधायिका मुक्ता राजा, एंव भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत व पूर्व महापौर शकुंतला भारती द्वारा किया जायेगा। अविनाश छोटू ने बताया कि इस मां अन्नपूर्णा सीता रसोई के लिये सदस्य बनाये जायेगें जिनके माध्यम से यह मां अन्नपूर्णा सीता रसोई हमेशा निरंतर प्रगति कर बढती एंव चलती रहेगी। इस पत्रकार वार्ता में मुख्य रुप से उपस्थित मनोज चौधरी, स्वयंभू सिद्दार्थ, सीमा गुप्ता, जुबिन वार्ष्णेय, विशाल देशभक्त, पारस गुप्ता, राहुल गुप्ता, ह्रदेश पप्पू, अनुपम सज्जू, दीपू, आदि उपस्थित रहे।