अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । 3 दिवसीय ग्रहदोष कालसर्प योग एवं पितृदोष निवारण महा अनुष्ठान श्री राम धर्मशाला रघुवीरपुरी में प्रात 8 बजे से प्रारंभ हुआ । अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी राजवीर सिंह राजू भैया सासंद एटा के सुपुत्र सौरभ सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष चौ0 देवराज सिंह ग्रहस्थ संत अजय शुक्ला जी महाराज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं0 अनुराग गौतम जी पार्षद नीलेश उपाध्याय जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर के श्री गणेश पूजन किया । अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों ने नंदी श्राद्ध पंचाग पीठ सर्वतोभद्र मंडल चौषट योगिनी नवग्रह पीठ क्षेत्रपाल पूजन एवं सवां लाख पार्थिव शिवलिंगों का पूजन करवाया
महा अनुष्ठान में 51 जोड़ों ने महादेव का पूजन किया एवं विशाल भजन संध्या हुई गायक रामू आचार्य ने भोले नाथ के भजन गाया भक्त मंत्र मुग्ध हुए रुद्राक्ष वितरण किया गया 501 दीपकों से देवाधिदेव विश्वनाथ महादेव की महा आरती भक्तों ने किया । इस के बाद गायत्री महामृत्युंजय राहु केतु शनि मंगल का जाप काशी बनारस नासिक नरवर वृंदावन से आये हुए
विद्वान आचार्यों जाप किया इसके विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । मुख्य रूप से गुरुशरण वार्ष्णेय नूतन वाष्षेय सुमित वाष्षेय जवाहर लाल शर्मा राहुल अवस्थी रोहित अवस्थी पं देवी प्रसाद पाड़ेय विनोद शर्मीला भगवान कौशिक राजेन्द्र तिवारी प्रमोद भारद्वाज सांराश अवस्थी वैष्णवी कनिका अवस्थी मनोज पाड़ेय नरेंद्र व्यास अर्चना पाण्डेय एवं अन्य भक्त शामिल हुए।