(प्रदेश प्रभारी धर्मेन्द्र सोनी) राजस्थान। डूंगरपुर राज्य सरकार द्वारा मनरेगा योजना में नियुक्त लोकपाल सुखदेव यादव ने गुरूवार को जिले की तीन पंचायत समितियो का दौरा कर मनरेगा में स्वीकृत विकास कार्यो के प्रगति की जानकारी ली और समय पर विकास कार्य पूर्ण कराने निर्देश दिए। यादव ने जिले की झौंथरी, चीखली और सीमलवाड़ा पंचायत समितियो का दौरा किया। उन्होंने पंचायत समिति में मनरेगा कार्मिकों से स्वीकृत कार्य, कार्यो की प्रगति और श्रमिक नियोजन संबंधी जानकारी ली। यादव ने कहा कि मनरेगा योजना डूंगरपुर जिले के लिए वरदान है। यहां के जरूरतमंदों को राज्य सरकार की मंशा अनुरूप 125 दिन का रोजगार मिलें। योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्य समय पर पूरे हो और विकास कार्यो से क्षेत्रीय तस्वीर बदलकर योजना को सार्थक बनाएं। यादव ने कहा कि मनरेगा में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यो का निष्पादन करें। ग्राम्य क्षेत्र में भरपूर रोजगार मिलें और स्वीकृत कच्चे एवं पक्के कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएं। यादव ने मनरेगा से जुड़े श्रमिकों से भी अपील की है कि मनरेगा योजना को लेकर किसी प्रकार की शिकायत होने पर डूंगरपुर मुख्यालय पर जिला परिषद में लोकपाल कार्यालय में संपर्क कर सकते है। इससे पूर्व गत गुरुवार लोकपाल यादव ने दोवड़ा,आसपुर व साबला का दौरा किया था। लोकपाल का दायित्व मिलने के बाद पहली बार पंचायत समिति पहुंचे यादव का माला पहनाकर स्वागत किया गया।