उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम गभाना प्रवीण यादव ने सीओ गभाना के साथ जीटी रोड पर स्थित चौधरी ढाबा,शिवा ढाबा,शहीद भगत सिंह ढाबा,शेरे पंजाब ढाबा,सनराइज ढाबा की चेकिंग की गई।चेकिंग के दौरान कहीं पर भी शराब नहीं मिली किंतु ढाबा मालिकों को चेतावनी दी गई यदि उनके यहां पर अवैध शराब की बिक्री होते हुए अथवा पीते हुए पाया जाता है तो ढाबा संचालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।