(खाद्य सामग्री वितरण के साथ साथ वेक्सिन के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि भारत में निर्मित वेक्सिन पूर्णतः सुरक्षित है – हर्षद हिंदू)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के 49 वे जन्मदिन पर शनिवार को भाजपाइयों ने 11 परिवारों में भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में एक माह के लिए पूर्ण खाद्य सामग्री वितरित की। वहीं खाद्य सामग्री वितरित करने के साथ साथ सभी को वेक्सिन लगवाने के लिए जागरूक भी किया केंद्र सरकार की कोरोना काल में चल रही योजनाओं के प्रति जागरूक किया,एवं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर भरोसा दिलाया की मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। छात्रनेता हर्षद हिंदू ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी व यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास एवं सबका विश्वास का हम सभी मिलकर इसको साकार करेंगे। आज कोरोना काल में असहाय लोगों की लिए 11 परिवारों को सम्पूर्ण एक माह के लिए खाद्य सामग्री वितरित की और किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आने पर निसंकोच सूचना देने के लिए कहा। हर्षद ने साथ ही साथ वेक्सिन के लिए भी जागरूक करते हुए कहा कि भारत में निर्मित कोरोना वेक्सिन पूर्णतः सुरक्षित है आप भी वेक्सिन से डरें नहीं,प्राथमिकता क्रम से अपनी बारी आने पर कोरोना वेक्सिन अवश्य लगाएं।खाद्य वितरण में मौजूद मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, विशाल देशभक्त, राकेश सहाय, हर्षद हिंदू,राम सारस्वत, बिल्लू पराशर,अलका चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।