उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) – हमारे देश में आज के युग में नारी शक्ति एक वह शक्ति है जो हर एक कदम पर हर एक जगह पुरुष प्रधान जैसे समाज में पुरुषों के संग कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर पुरुषों के संग बराबर देश को आगे बढ़ाने में अपना पूरा योगदान दे रही है। एक ऐसी ही नारी शक्ति के बारे में हम आपको बता ने जा रहे हैं । जो आज के समय में भी जहां लोग इस कोरोना वैश्विक महामारी के कारण घर से नहीं निकल रहे है । जहां लोग आपस में एक-दूसरे से बातचीत करने और साथ बैठने से डर रहे हैं । अब ऐसे समय में कोरोना वॉरियर्स बन कर उत्तर प्रदेश अलीगढ़ की एक ऐसी नारी शक्ति अपने घर से निकलकर परिवार से दूर रहे कर भी अपने इरादों पर डटकर लोगों की दिन रात सेवा कर अपना फर्ज निभा रही हैं । जी हां हम आप को बता दे कि अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के क्रिश्चियन कॉलोनी में रहने वाली मीनाक्षी मेंसी एक ऐसी कोरोना वॉरियर्स के रूप में अलीगढ़ जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग के पद पर तैनात कोरोना वार्ड में दिन रात कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की एक परिवार के सदस्यों की तरहे सेवा कर रही है। जब प्रताप टुडे न्यूज़ एजेंसी की टीम ने जब उनसे खास बातचीत करते हुए । उनसे पूछा कि आप ऐसे समय में अपने परिवार से दूर रहे कर कैसे कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की सेवा कर रही है । तो इस पर मीनाक्षी मेंसी ने कहा कि मैंने नर्सिंग प्रोफेशन लोगों की सेवा करने के लिए चुना है जो लोग ऐसे असहाय और मजबूर लोग होते हैं जिनके पास परिवार का कोई भी सदस्य नहीं होता है ऐसे में वो लोग हमारे भरोसे अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती होते हैं। मैं बहुत खुशनसीब हूं की प्रभु यीशु ने मुझे इस लायक बनाया कि मैं और ऐसे जरूरतमंद व असहाय लोगों की पूरी मेहनत इमानदारी से सेवा कर सकूं ऐसा प्रभु यीशु ने मुझे यह इसी जिंदगी में लोगों की सेवा करने का मौका दिया जिसका मैं प्रभु यीशु का धन्यवाद करती हूं। और जब हमने उनके परिवार के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने अपना परिवार प्रभु यीशु के हवाले छोड़ दिया है वही मेरे परिवार की रक्षा करेंगे और ऐसे कोरोना वैश्विक महामारी में मुझे और मेरे परिवार को शक्ति प्रदान करेंगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कहे प्रभु इस दुख की घड़ी में सबको सही सलामत बनाए रखें और जल्द से जल्द इस बीमारी से छुटकारा दिलाए।