उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने गत दिवस जनपद कासगंज में शराब माफियाओं के हमले में गंभीर रूप से घायल दारोगा अशोक कुमार सिंह का मेडिकल काॅलेज पहुॅचकर कुशलक्षेम जाना। विदित है कि 09 फरवरी मंगलवार को मण्डल के जनपद कासगंज में जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर गंगा की कटरी में स्थित गाॅव नगला धीमर में दारोगा अशोक कुमार सिंह व सिपाही देवेन्द्र कुमार शराब माफिया मोतीराम की कुर्की का नोटिस चस्पा करने गये थे। वहां शराब माफियाओं के हमले में सिपाही देवेन्द्र कुमार की मृत्यु हो गयी जबकि दारोगा अशोक कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हुए, जिनको मेडिकल काॅलेज अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है।
कमिश्नर श्री दयाल ने दारोगा श्री सिंह के परिजनों को सात्वना देते हुए आश्वस्त किया कि अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश सरकार शराब माफियाओं के प्रति सख्त है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मण्डलायुक्त ने सीएमओ एवं सीएमएम जेएनएमसी से वार्ता कर बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश हुए कहा कि मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा गुणवत्तापरक चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं एवं श्री सिंह के इलाज में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को परिजनों को अतिथिग्रह में रखने की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर राकेश मालपानी, अपर नगर मजिस्ट्रेट रंजीत सिंह भी साथ रहे।