उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हमारे देश विडम्बना है यह है कि बेटियों को बराबरी का अधिकार नही दिया जाता है उन्हें खर्च या बोझ समझकर आज भी हमारे देश कई भागों मे जेण्डर आधारित लिंग चयनित गर्भपात कराया जाता है। पिछले कुछ वर्षो से लगातार बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ जेण्डर आधारित भेदभाव एवं हिंसा बढ रही है। इस स्थिति के सुधार हेतु भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा लडकियों एवं महिलाओं के उज्जवल भविष्य अच्छी शिक्षा साथ कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिये सरकार कई योजनाए संचालित कर रही है। जैसे बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पुत्री विवाह अनुदान, शिशु लाभ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना आदि संचालित की गई है। इसी के क्रम में निदेशालय महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर जनपद स्तर पर कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने के निर्देष दिये गये हैं। इसी अवसर पर आज दिनांक 23.01.2021 को मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय में बालिका जन्मोत्सव केक काटकर मनाया बेबी किट का वितरण किया व वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में मा0 महिला आयोग सदस्या श्रीमती रामसखी कठेरिया, मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सी0एम0एस0 डा0 रेनू शर्मा, डा0 नाहिद रिजवी मौजूद रहे। जनपद अलीगढ़ के सी0एच0सी0 लोधा, गौण्डा, चण्डौस, खैर, इगलास, टप्पल भी कन्या जन्मोत्सव मनाया गया तथा किट वितरण की गयी।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान