उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आयुष विभाग उ. प्र. शासन लखनऊ की जन स्वास्थ्य लाभकारी योजना आयुष आपके द्बार के अन्तर्गत श्रीमान डा. प्रमोद कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अलीगढ़ के कुशल निर्देशन में ग्राम बड़ागांव अकबर पुर गोंड़ा रोड अलीगढ़ पर विशाल निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन ठा.दलवीर सिंह पूर्व मंत्री व विधायक बरौली अलीगढ़ के कर कमलों द्बारा फीता काटकर किया गया, तत्पश्चात भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया एवं जनमानस के स्वास्थ्य की कामना की। शिविर में डा. संजीव गुप्ता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भाँकरी अहिवासी अलीगढ़ , डा. अमरेंद्र सिंह मल्ल प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अतरौली अलीगढ़, डा. त्रृचा लावानिया प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गोमत अलीगढ़ व डा. शिव सागर यादव प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जैदपुरा अलीगढ़ व फार्मासिस्ट इंचार्ज राम आसरे प्रसाद ताहरपुर अलीगढ़, शिव प्रकाश वर्मा शालपुर अलीगढ़, अभिमन्यु गोंडा़ अलीगढ़, ईश्वर क्रपाल गौतम नगला पदम, अलीगढ़ एवं प्रवेश कुमार सिंह नगर, अलीगढ़, ने अपने सहयोगियों भूरा सिंह, मोहनलाल, सुरेंद्र, शिवेंद्र, आदि के साथ चिकित्सा शिविर में पूर्ण मनोयोग से चिकित्सा कार्य किया। शिविर में 729 रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क औषधियाँ दी। शासन की नवीन योजना करो योग रहो निरोग, के अन्तर्गत संचालित योग वैलनेस सेंटर सासनी की योग प्रशिक्षक ज्योति राघव व सहायक क्रृष्ण वीर सिंह व योग वैलनेस सेंटर चिरोलिया अलीगढ़ के योग प्रशिक्षक शिवा पाठक व सहायक ललिता सिंह ने शिविर में 185 योगियों का परीक्षण कर योगाभ्यास कराया । शिविर से लाभान्वित होकर आयुष विभाग व वर्तमान लोक प्रिय सरकार की क्षेत्रीय जनता ने भूरि भूरि प्रशंसा की। अंत में डा. प्रमोद कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अलीगढ़ नें सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान