उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रगति फॉउंडेशन की तरफ से टीबी से ग्रसित गोद लिए 20 बच्चों में से 5 बच्चों को संस्था की तरफ से खेरेश्वर मंदिर के पास, जीवनगढ़, कंपनी बाग में प्रगति चौहान ने ठिठुरती सर्दी में उनके घर जाकर पोषण सामिग्री वितरित की जिसमे ज्ञान वर्धक किताबें,मास्क,बोर्नविटा,फल,एवं प्रोटीन युक्त सोयाबीन व दाल आदि थी, पोषण सामिग्री पाकर मासूम बच्चों के चेहरे पर बहुत अच्छी मुस्कान दिखाई दी, साथ ही प्रगति चौहान ने कहा कि लक्ष्मी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ विभव वार्ष्णेय से प्रेरणा लेकर ऐसे 20 बच्चों को गोद लेकर उनके इलाज चलना तक कि उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं पोषण की जिम्मेदारी संभालेंगी और जब तक वो बच्चे पूर्ण रूप से क्षय रोग से स्वस्थ नही हो जाते तब तक के लिए उनका समय समय पर फॉलो अप भी करती रहेंगी, साथ ही उन्होंने टीबी के लक्षणों के बारे में भी सभी को बताया कि दो हफ्ते अथवा उससे अधिक की खांसी टीबी हो सकती है और अधूरा इलाज के कारण ये गंभीर वाली टीबी में बदल जाती है इसलिए इलाज हमेशा पूरा करना चाहिए जिससे ये गम्भीर टीबी में न बदले, चित्रकार शिवाशीष शर्मा ने बताया कि इसके अलावा सर्दी कम होते ही सभी 20 बच्चों का स्वास्थ्य चेक अप भी करवाया जाएगा जिससे उनके बीच से टीबी जैसी बीमारी को पूर्ण रूप से खत्म कर सकें उसके बाद ही हम सभी प्रधानमंत्री के स्वप्न के अनुरूप 2025 तक भारत से टीबी खत्म कर पाएंगे। इस मौके पर फाउंडेशन के उपसचिव आलोक चौहान और उपाध्यक्ष विशाल गांधी मौजूद रहे ।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन