उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ज्ञान महाविद्यालय की ज्ञान सामाजिक सरोकार समिति द्वारा स्वराज्य स्वावलंबी योजना के अंतर्गत गोद लिए गांव बढोली फतेह खां की जरूरतमंद अध्ययनरत दो छात्राओं को उनके विवाह के उपलक्ष्य में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि चैयरमैन व सचिव दीपक गोयल ने सिलाई मशीनें उपहारस्वरूप भेंट की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक गोयल व प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने संयुक्त रूप से दोनों कन्याओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि समाज में आत्मनिर्भरता के लिए बालिकाओं को शिक्षित व स्वावलंबी बनाना होगा।प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने छात्राओं मास्क भी भेंट करते हुए सामाजिक सरोकार के कार्यो की सराहना करते हुए बताया कि कोविड 19 कोरोना से बचने के लिए महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र छात्राएं मास्क है जरूरी,दो गज दूरी के नारे से जन जागरूकता का कार्य भी कर रहे है।प्रभारी ज्ञान सामाजिक सरोकार समिति डॉ विवेक मिश्रा ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत विगत वर्षों में अब तक 43 सिलाई मशीनें जरूरतमंद कन्याओं को विवाह के उपलक्ष्य में ज्ञान महाविद्यालय द्वारा निःशुल्क भेंट की जा चुकी है।इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने कहा कि सशक्त महिलाएं ही सशक्त समाज की आधारशिला रखती है।अतःछात्राओं को पढ़ लिखकर स्वावलंबी बनने की ओर कदम बढ़ाने चाहिए।कार्यक्रम में डॉ जी जी वार्ष्णेय,डॉ दुर्गेश शर्मा,प्रवीण कुमार, ज्ञान आई टी आई से रामबाबू व डॉ मुक्ता वार्ष्णेय आदि प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन