उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी अलीगढ़ की शाखा के तत्वाधान में संस्था के शाखा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार गौतम के नेतृत्व में दिव्यांगजनों ने ब्लॉक स्तर पर दिव्यांग,बिधवा एवं वृद्ध जनों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाविकास अधिकारी के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एडीओ ब्लॉक जवां श्री प्रेमपाल शर्मा को सौपा!! मांग पत्र सौंपते हुए दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी अलीगढ़ शाखा के जिलाध्यक्ष श्री सतीश कुमार गौतम ने कहा ब्लॉक जवाँ के कार्यालय पर अपनी समस्यांओ के समाधान हेतु आने वाले दिव्यांग,विधवा और वृद्ध जनों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है इसका मुख्य कारण ग्राम सचिवों का कार्यालय में नहीं बैठना है! उन्होंने मांग करते हुए कहा है की कार्यालय पर ग्राम सचिवों के बैठने का दिन और समय निर्धारित किया जाये और बेरोज़गार दिव्यांग जनों को ब्लॉक स्तर पर दुकान निर्माण कराकर आवंटित कराई जाएं जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके!! जिलाध्यक्ष सतीश कुमार गौतम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ब्लॉक अधिकारियों द्वारा अगर मांग पत्र का तत्काल संज्ञान नहीं किया गया तो दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी( शाखा अलीगढ़)उक्त ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी!! ज्ञापन देने वालों में सर्वश्री धर्मेंद्र कुमार प्रेमपाल सिंह अनिल कुमार रामेश्वर सिंह आदि थे ।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन