अलीगढ़ शहर में किधर भी निकल जाओ चारों तरफ जाम का झाम ही नजर आयेगा। शहर में मुख्य बाजारों में आज जाम इतना भयंकर है कि दोपहिया वाहन तक नहीं बल्कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है खासकर सराय हकीम से लेकर रसलगंज, महावीर गंज, बाराद्वारी, कनवरीगंज, देहली गेट, रेलवे रोड, पत्थर बाजार, गांधी पार्क, शहर के अंदर इन मुख्य बाजारों में बहुत ही भयंकर जाम देखने को मिला है। जाम का मुख्य कारण है कि सड़क पर चलने वाले ई रिक्शा शहर में इतनी बड़ी तादाद में हो गए हैं कि इनका जहां मन हो वहां से निकाल देते हैं जहां मन करे वहां खड़ा कर देते हैं एवं दूसरा मुख्य कारण है कि दुकानों के आगे लग रहे अतिक्रमण दुकानदार अपनी दुकानों का सामान इतना बाहर लगा कर बैठ जाते हैं कि आधी सड़क तो दोनों तरफ की दुकानों के सामान से घिर जाती है बाकी आधी सड़क बची ई रिक्शा घेर लेते हैं आखिर ऐसे में लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है। जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन यातायात पुलिस ट्रैफिक पुलिस की सुचारू रूप से व्यवस्था ना होना है। शहर के रहने वाले विशाल देशभक्त ने कहा कि अलीगढ़ प्रशासन ट्रेफिक पुलिस को इस जाम से निजात दिलाने के लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन