अलीगढ़ में चल रहे कोरोना संकटकाल को ध्यान में रखते हुए खैर रोड़ स्तिथ इंदिरा नगर निवासी शंकर लाल पुत्र श्यामबाबू ने अपने माता-पिता की 50वीं शादी की वर्षगाँठ को बड़े सूक्ष्म तरीके से मनाया।परिवार के लिए सबसे अहम डीएम चन्द्र भूषण सिंह व एसएसपी मुनिराज के आदेश का पालन करने के साथ-साथ परिवार के बच्चों के मन को रखना भी जरूरी था इसलिए पुत्र श्यामबाबू ने पिता शंकर लाल व माता चम्पा देवी की शादी की सालगिरह को सूक्ष्म रूप से मनाकर परिवार के साथ खशियों को चौगुना किया।इस अवसर पर परिवार के छोटे-छोटे बच्चों ने डांस प्रस्तुत कर बड़ों का मन लुभाया।बच्चों को खुश देखकर दादा दादी की प्रसन्नता देखते ही बन रही थी।इस कार्यक्रम को परिवार के बड़े पुत्र श्यामबाबू व पुत्रबधू लता देवी,मुकेश कुमार पत्नी ज्योति सबसे छोटे बेटे सोनप्रकाश पत्नी नीलम,शीतल,उषा,अल्का ने बढ़-चढ़कर मनोरंजनात्मक बनाया व मुस्कान, संजना,रागिनी,मन्नत,विहान, तन्वी सभी बच्चों ने धूम मचाई।परिवार के प्रेम स्नेह को देखकर दादी-बाबा भूरी-भूरी सराहना कर रहे थे व सभी को अपना शुभाशीष प्रदान कर रहे थे।
अलीगढ़ से संवाददाता
संजय सोनी