उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पढ़ाई के साथ चित्रकारी में नंदनी वर्मा क्लास 10 माहेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा ने पेंटिंग में अपना हुनर आजमा रही है। नंदनी वर्मा के पिता अजय वर्मा ने बताया कि नंदनी को बचपन से ही चित्रकारी का शौक है। छात्रा नंदनी ने बताया कि ऑयल कलर से मैंने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनायी है। अपने हुनर को मैंने लॉक डाउन में निखारा है। मैं अपने पापा अजय वर्मा को अपना गुरु मानती हूँ। वो मेरा समय समय पर पेटिंग में मार्गदर्शन भी करते है। नंदनी की माँ पूनम ने कहा हमारी लड़की को पेंटिंग का शौक है। हमें भी बहुत ख़ुशी है आने वाले समय में मेरी बेटी एक अच्छी चित्रकार बनेगी।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा