भाई बहन का प्यार है भाई दूज का त्योहार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में कोरोना महामारी को देखते हुए दो गज की दूरी मास्क है जरुरी को लागू करते हुए शहर में मनाया गया भाई दूज का त्योहार एेसा ही एक नजारा राम बाग कॉलोनी में देखने को मिला। बहन नूतन वार्ष्णेय अपने भाई विशाल देशभक्त को तिलक करतीं हुईं देखा जाये को बहन भाई का प्रण हैं जब तक कोरोना खत्म नहीं हो जाता मास्क का उपयोग करते रहेंगे। सरकार के नियमों पर चलते रहेंगे। दो गज की दूरी का पालन करेंगे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन