आज नहीं तो कल निकलेगा समस्या का हल-महेश गुप्ता
राज्यमंत्री ने डॉ.विभव वार्ष्णेय की थपथपाई पीठ
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को सबल बनाने के लिए जहां सरकार अपनी ओर से प्रयासरत हैं वहीं निजी चिकित्सकों का योगदान भी किसी से छिपा नहीं है। इसी श्रंखला में स्व.डॉ.आर.एस.वार्ष्णेय के पुत्र व अलीगढ़ के युवा समाजसेवी एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विभव वार्ष्णेय के प्रयासों से रामघाट रोड पर बनाए गए द होप क्रिटिकल केयर सेंटर के आई सी यू व डेन्टल कक्ष का रविवार को नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने उदघाटन किया। इस अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह ने की । नगर विकास राज्यमंत्री का “द होप” के सीएमएस डॉ.अनूप गुप्ता ने स्वागत और अभिनन्दन किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. विभव द्वारा स्थापित किए जाने वाले इस नए आयाम के लिए मंत्री जी ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.विभव की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर डॉ.विभव ने माननीय मंत्री को कोरोना काल में निर्माण किये गए के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि उनका ये नया और चेरेटिबल अस्पताल आई.सी.यू. सहित आधुनिक संसाधनों से लैस होने के साथ साथ गरीब मरीजों की सेवा में समर्पित है। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह ने कहा कि कोरोना काल के अंदर वास्तव में अस्पताल मरीजों की ढाल बना। उन्होंने अस्पताल में भर्ती हुए सात वर्षीय बालक के विषय में बताते हुए मंत्री जी को बताया कि यकृत की बीमारी से पीड़ित उस बालक को दिल्ली ले जाने के लिए बोल दिया गया था । दलित पिता के पास किराये के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में अस्पताल की मदद से बालक का इलाज़ हुआ एवं आज वो बालक पूर्ण ररूप से स्वस्थ है । अपने ओजस्वी उदबोधन में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने सर्वप्रथम डॉक्टर विभव की पूरी टीम को सम्मानित किया औऱ कहा कि इस दुनिया में हर चुनौती का आज नहीं तो कल मगर हल जरूर निकलता है। इतना ही नहीं इस नए व चेरेटिबल अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए मंत्री जी ने मंगलकामना की है। कार्यक्रम का संचालन उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया । साथ ही डॉ.विभव की पत्नी व रेडियोलॉजिस्ट डॉ.दीप्ति वार्ष्णेय ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। यहां”द होप”क्रिटिकल केयर के नवनिर्मित आईसीयू.कक्ष के उदघाटन समारोह के अवसर पर शहर विधायक संजीव राजा और कोल विधायक अनिल पराशर ने उम्मीद जताई है कि निकट भविष्य में यह अस्पताल अपनी बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए चिकित्सा जगत में अपनी अलग पहचान बनाएगा। उदघाटन समारोह में प्रमुख रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, उपाध्यक्ष संजय गोयल, शिव नारायण शर्मा,धर्मेंद्र चौधरी, उमेश राघव, गोपाल महेश्वरी, संजय पण्डित,सुबोध स्वीटी, रौनक वार्ष्णेय, संदीप दुबे, वाई.के.गुप्ता,डॉ.डी.के.वर्मा, डॉ.उमाकांत गुप्ता,डॉ.गौरव गर्ग, डॉ.मुहम्मद कामरान,डॉ.हर्ष गर्ग, डॉ.पुनीता अरोरा, डॉ.अमित गुप्ता, मुहम्मद इजहार,नीरज गुप्ता,कमलकांत शर्मा, उमेश वार्ष्णेय समेत अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन