उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा नेता सुमित शिब्बो भाजापा युवा मोर्चा जिला महामंत्री ने कहा कि जैसा सर्वविदित है अर्णव गोस्वामी एक राष्ट्रवादी पत्रकार हैं और समय-समय पर राजनीतिक भ्रष्टाचार उजागर करने का कार्य उन के माध्यम से हो रहा है। उसी के परिणाम स्वरूप कुछ राष्ट्र विरोधी राजनेताओं ने अर्णव को फंसाने का यह गंदा कार्य किया है। जिसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है। आज सम्पूर्ण देश के राष्टवादी युवा अर्णव के साथ है।और अर्णव पर हो रहे अमानवीय अत्याचार का विरोध कर रहे है। देश के तमाम शहरों में लोग अर्णव के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं। अतः उद्धव सरकार अर्णव को रिहा करे और अपने द्वारा किये गए राजनीतिक षड्यंत्र के लिए सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा गंभीर परिणाम होंगे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन