उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मण्डलायुक्त जी. एस. प्रियदर्शी की अध्यक्षता में मण्डलीय सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि विश्व व्यापी कोरोना संकट काल मे प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में विकास कार्यों को निरन्तर गति प्रदान की जाती रही, उसी का परिणाम है कि मण्डल में अनेकानेक विकास कार्य हुए हैं। विकास का पहिया मण्डल में घूमता रहे अधिकारियों को चाहिए कि व्यक्तिगत रुचि लेकर विकास कार्यों को अमली जामा पहनाएं।मण्डलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा में लचर कार्यशैली के चलते अपर निदेशक स्वास्थ्य को चेतावनी जारी करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। सभी जिलों के सीडीओ को आगामी 7 दिनों में 20 बड़े बिजली बकायेदारों की समीक्षा करने के दिये निर्देश कहा कि एक समान रूप से पूर्ण पारदर्शिता के साथ समीक्षा कर वसूली की कार्यवाही की जाए। मण्डलायुक्त ने पाया कि शासकीय विभागों पर भी करोङो के विद्युत बिल बकाया पड़े हुए हैं। विभागों को पैरवी कर शासन से पैसा आवंटित करा कर बिल भुगतान करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों को लाभ से वंचित रखने पर कमिश्नर ने सीडीओ एटा के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। अन्य जनपदों के कार्यों पर संतोष प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ ही मत्स्य एवं पशुपालकों को भी क्रेडिट कार्ड का लाभ तेजी के साथ दिलाया जाये उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सीडीओ इसमें व्यक्तिगत रूचि लेते हुए त्वरित कार्यवाही करें।
कमिश्नर ने गौ-आश्रय स्थलों की समीक्षा में निराश्रित गौ वंश केंद्रों पर गौ पालक के नियुक्त के मानक के पूछने पर अपर निदेशक पशुपालन द्वारा जानकारी न दे पाने पर कड़ी जताई नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि 25 गौवंशों पर 1 गौपालक को रखा जाना है। उन्होंने वृहद गौशाला संचालन में विभागीय हिचकिचाहट के बारे में शासन को अवगत कराने के निर्देश जेडीसी को दिए। गौ संरक्षण का गलत आँकड़ा प्रस्तुत करने पर सीडीओ एटा के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए सही आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन हैल्थ कार्ड बनाये जाने के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये। ए डी हेल्थ ने बताया कि मण्डल में 351 केंद्र में से 226 पर हेल्थ वेलनेस सेंटर शुरू हो गए मार्च के अन्त तक शेष केन्द्रों पर भी हेल्थ वेलनेस सेंटर शुरू हो जाएंगे। मण्डलायुक्त ने झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध छापामार कार्यवाही तेजी के साथ अभियान चलाकर करने के निर्देश दिये। उपनिदेशक पंचायतीराज ने बताया कि ग्राम विकास के लिए 31 जनवरी तक जीपीडीपी के बैठकें आहूत के छूटे हुए कार्यों को समावेशित कर सदस्यों की स्वीकृति प्राप्त कर एस्टीमेट तैयार कर भेजा जाय। अगले वित्तीय वर्ष में जीपीडीपी के एप्रूवल हुए कार्य ही कराए जाएँगे। बैठक में जिलाधिकारी अलीगढ़ चन्द्र भूषण सिंह, डीएम कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह, डीएम हाथरस प्रवीन कुमार लक्ष्यकार, अपर आयुक्त कंचन शरण, प्रभारी संयुक्त विकास आयुक्त अनुला वर्मा समेत सभी जिलों से एडीएम वित्त एवं एडीएम प्रशासन और अन्य विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान