महिलाओं की सशक्त आवाज बन रही है डब्ल्यूपीसी-अनुभूति फाउंडेशन
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशन में डब्ल्यूपीसी की इंचार्ज श्रीमती स्मृति गौतम के नेतृत्व में महिलाओं से संबंधित समस्याओं का डब्ल्यूपीसी के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मदद दिलाई जा रही है और समस्याओं को सुलझाया जा रहा है।इसी से प्रभावित होकर अनुभूति फाउंडेशन के पदाधिकारी राधा चौहान व लवली गुप्ता कलक्ट्रेट पहुंची और डब्ल्यूपीसी की इंचार्ज श्रीमती स्मृति गौतम, ईडीएम श्री मनोज राजपूत, जिला कॉर्डिनेटर महिला शक्ति केंद्र नीतू सारस्वत,शांतनु शर्मा,लक्ष्मी,प्रवेश कुमारी,लेखराज का सम्मान किया।इसके साथ ही अनुभूति फाउंडेशन की फाउंडर राधा चौहान ने कहा कि डब्ल्यूपीसी जिला प्रशासन की अनूठी पहल है।तथा यहाँ आकर देखा जिस तरह से महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर निस्तारण किया जाता है यह सराहनीय है।डब्ल्यूपीसी की इंचार्ज श्रीमती स्मृति गौतम ने कहा कि अनुभूति फाउंडेशन के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वो इस बात का द्योतक है कि हमारे समाज मे अच्छाइयां आज भी व्याप्त है।इस अच्छे कार्य के लिए ईश्वर सदैव मदद करे और डब्ल्यूपीसी उनके साथ मदद करने के लिए तत्पर है।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान