उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अचल ताल स्थित श्री गिलहराज हनुमान मंदिर पर नवदुर्गा की भव्य तैयारी को देखते हुए श्री गिलहराज हनुमान मंदिर में भी तैयारी जोरों पर है सभी मूर्तियों को सोने की परत से सजाया गया है। मंदिर के पुजारी मंहत योगी कौशल नाथ ने बताया कि नवदुर्गा को लेकर मंदिर में पिछले 1 महीने से तैयारी चल रही है मंदिर के अंदर सभी मूर्तियों को भव्यता देने के लिए गुजरात एंव मथुरा से कारीगर मूर्ति सजाने आए हैं सभी मूर्तियों में एक शानदार भव्यता दिखे उसको लेकर मंदिर में नवदुर्गा की तैयारी पूरी हो चुकी है।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता