उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समय समय पर नर और नारायण सेवा के लिए सदैव अग्रणी शहर विधायक संजीव राजा द्वारा अपनी विधायक निधि 2019-20 योजनान्तर्गत पंचायती गोशाला नगला मसानी अलीगढ़ में प्रथम तल पर हॉल की आर.सी.सी छत का लोकार्पण किया। मीडिया को जानकारी देते हुए शहर विधायक संजीव राजा ने बताया कि गौ माता हमारे हिंदू धर्म में पूजनीय है इनकी सेवा करना मेरे जीवन का लक्ष्य है और मैं अपने जीवन भर गऊ माता के साथ-साथ इनके निवास एवं रहन-सहन की सेवा करता रहूंगा। गौ माता की सेवा करना उनके लिए कार्य करना मतलब नारायण की सेवा करना है । कृष्णा गुप्ता जी ने बताया शहर विधायक गौ माता से बहुत प्रेम करते है विधायक बनने से पहले से ही वो गौ सेवा करते रहे। गौशाला के इस कार्य के लिए गौशाला कमेटी की ओर से उन्हें साधुवाद देती हूं।उत्तर प्रदेश की उत्तर प्रदेश की संगठन मंत्री पूनम बजाज जी का स्वागत किया गया। और गौमाताओ को दाल रोटी का भोज कराया अध्यक्ष्छ अभिराम गोयल प्रभारी कृष्णा गुप्ता लक्ष्च्मी नारायण लच्छो जी ने गौमाता की मूर्ती भेंट में दी। गौमाता के चरण धूली लेकर गौमाता का भी आशीर्वाद लिया। इस लोकार्पण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अभिराम कृष्णा गुप्ता, लछो, प्रदीप गंगा राजेन्द्र प्रसाद, राजेन्द्र कोल, दिनेश, धर्मेंद्र, राजकुमार, राहुल तिवारी, दीपक, अबिनाश, श्याम, महावीर गंज मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा, पार्षद लतेश चौधरी, हरी बाबू, कृष्णा गुप्ता, लक्ष्मी नारायण लचछो, रघुवीरपूरी मण्डल अध्यक्ष सुभाष सुभानु, राजेंद्र कोल, अमित ठाकुर आदि रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता