उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में संस्कार भारती उत्सव द्वारा आयोजित श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रहे श्री गणेश पूजा महोत्सव में श्री गणेशजी का पूजन पंडित मनोज मिश्रा एवम पंडित महेश ब्रह्मचारी द्वारा विधि-विधान से करने के उपरांत श्री गणेश जी का विसर्जन राजघाट जाकर कर दिया गया । संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश आधुनिक के अनुसार प्रत्येक वर्ष यह विसर्जन यात्रा बहुत ही भव्यता पूर्वक निकाली जाती थी लेकिन इस वर्ष कोरोना के संकट के कारण प्रशासन के निर्देशानुसार कोई भी बड़ा कार्यक्रम सम्भव नही था अतःबिना किसी लावो लश्कर के राजघाट ले जा कर विधि-विधान से श्री गणेश जी का विसर्जन पुनः आगमन की प्रतीक्षा लिए किया गया। विघ्नहर्ता से कोरोना संकट को दूर करने की विशेष प्रार्थना के साथ विसर्जन किया गया ।विसर्जन में संस्कार भारती उत्सव परिवार के व्यवस्था से जुड़े बन्धु ही रहे । फिजिकल डिस्टनसिंग , मास्क का विशेष ख्याल रखा गया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेंद्र वार्ष्णेय भोला, त्रिलोकी वार्ष्णेय आस्था,लक्ष्मी वार्ष्णेय , हेमू ख्यालीराम, अमित शेखर सराफ , भुवनेश आधुनिक ,अन्नू बीड़ी , मनोज कुमार पप्पू , सुनील सीएल , डॉ प्रतिमा वार्ष्णेय, निशा वार्ष्णेय, अश्वनी वार्ष्णेय, हीरेन्द्र अग्रवाल, विष्णु हरि गुप्ता ,देवेन्द्र कुमार नीटू शर्मा, सुनील मित्तल, विजय गुप्ता साई , मुदित वार्ष्णेय , हर्षित वार्ष्णेय , भुवनेश वार्ष्णेय उपस्थित थे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता