किसान भाइयों से अपील है कि धरना या विरोध प्रदर्शन न करें, किसानों की कोई भूमि अब नही लेगी सरकार – डीएम
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि अंडला में जो प्रस्तावित डिफेंस कॉरीडोर है उसके लिए कृषि विभाग की 49 हेक्टेयर जमीन सहित कुल 56 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध है जो कि वर्तमान समय में पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा किसानों की अतिरक्त जमीन लेने का प्रस्ताव था परंतु कुछ सामाजिक व राजनैतिक दलों व लोगों तथा किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने वहां पर जाकर किसानों को भड़काने का कार्य किया है जिसके कारण किसानों के द्वारा जमीन के मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित है। इस संबंध में डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने स्पष्ट किया है कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए अब अंडला में किसानों की कोई भी जमीन सरकार के द्वारा ली नही जाएगी और न ही भविष्य में किसानों की जमीन अधिग्रहित करने की कोई योजना है। यदि भविष्य में डिफेंस कॉरीडोर के लिए जमीन की आवश्यकता होती है तो गभाना के ख्यामई व वरा कलां में करीब 2 हजार बीघा जमीन जिला प्रशासन ने खाली कराई है जो कि सरकार के पास पर्याप्त सरकारी भूमि है,जिसे जरूरत पड़ने पर यूपीडा को ट्रांसफर कर दी जाएगी। अंत में डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने किसानों से अपील की है कि किसी को भी आंदोलन करने की जरुरत नही है। क्योंकि सरकार का जमीन लेने का कोई प्रस्ताव नही है।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन