उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज हमारी युवा शाखा द्वारा कुलगाम में सीआरपीएफ के कैंप पर आतंकियों द्वारा जो हमला किया गया उस हमले में भारत के (4) वीर जवान शहीद हो गए हैं उनकी शहादत में कैंडल को जलाकर एक श्रद्धांजलि आयोजित की गई एवं सभी पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखा आज शाम को 7:00 बजे सभी पदाधिकारी कठपुला स्थित शहीद स्मारक चौक पर एकत्रित हुए जहां सभी ने हाथ में मोमबत्तियां को लेकर श्रद्धांजलि आयोजित की जिला अध्यक्ष हेमंत गर्ग ने कहा कि आज हम सभी को एक प्रतिज्ञा और करनी है ऐसे भारत निर्माण के लिए जो अपने इन वीर सूरमाओ के बलिदान को सार्थक करें हमें अपने वीर शहीदों का वह सपना पूरा करना है एवं स्वराज भारत का निर्माण करना है। इस दौरान( महामंत्री) दिनेश अग्रवाल अंकित ” गौरव मित्तल” यस गोयल “आशीष अग्रवाल जय “सिंघल नितेश अग्रवाल “अनिकेत अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल “शिवम अग्रवाल अर्पित अग्रवाल “प्रतीक अग्रवाल प्रशांत अग्रवाल “मयंक गुप्ता हर्ष गोयल ध्रुव गोयल “रजत सिंगल वेदांत अग्रवाल “विनीत अग्रवाल विकास अग्रवाल” दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता