उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महाराजा अग्रसेन समिति (रजि) की एक प्रेस वार्ता रेलवे रोड स्थित रेस्टोरेंट में हुई जिस को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष ओपेश अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां सर्वसम्मति से जिला युवा शाखा की घोषणा की जाती है जिसमें हेमंत गर्ग ( जिलाध्यक्ष ) दिनेश (अग्रवाल महामंत्री) मयंक अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया घोषणा के बाद जिला अध्यक्ष हेमंत गर्ग ने बताया कि बहुत जल्दी शहर को वृद्ध आश्रम देने की तैयारी है काम लगभग शुरू हो चुका है पहले भी समिति द्वारा दो बार मुझे युवा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है अगर बालों के सम्मान की लड़ाई लड़ी जाएगी किसी भी कीमत पर अगर वालों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा बहुत जल्दी प्रत्येक जिले में अग्रवाल युवा शाखा की घोषणा करेंगे अगर बालों के
सम्मान के हक की लड़ाई किसी भी हद तक लडनी पड़े तो लड़ेंगे फिर उन्होंने अपनी नवयुक्त कार करने की घोषणा की अंकित अग्रवाल को चेयरमैन, गौरव मित्तल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,यस गोयल आशीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष एवं जय सिंगल को संगठन महामंत्री व संयुक्त महामंत्री के पद पर गौरव अग्रवाल को, नितेश अग्रवाल को मीडिया प्रभारी, एवं अर्पित अग्रवाल ,प्रतीक अग्रवाल,एवं शुभम अग्रवाल को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया जाता है।