उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज भारतीय किसान यूनियन भानू की एककिसान बैठक नगला जैत के शिव मंदिर पर हुए हुई जिसमे भारतीय किसान यूनियन (भानु)द्वारा आज नगला जैत में ग्राम अध्यक्ष बॉबी कुमार, ब्लाॅक संगठन मंत्री यादराम शर्मा, ब्लाॅक प्रचार मंत्री चंद्रपाल सिंह, ग्राम कोषाध्यक्ष मेघसिंह बघेल को पद पर मनोनीत किया प्रदेश महासचिव डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने बैठक में किसानों को संगठन के महत्व को बताया , जिलाध्यक्ष बबलू प्रधान मंडला ने किसानों से आवाहन किया कि वो संगठन से जुड़े ,प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जैकी ठाकुर ने कहा कि किसान यूनियन की इस टोपी मैं बहुत ताकत है यदि आप संगठन के कार्यकर्त्ता है तो आपको कोई अधिकारी परेशान नहीं कर सकता
बैठक में किसानों अपने क्षेत्र की समस्या भी रखी प्रदेश संघठन मन्त्री श्रवन कुमार बघेल ने अस्वाशन दिया कि बहुत जल्द अधिकारियो से मिलकर सभी समस्याओं को दूर कराया जायेगा बैठक में दिनेश चौहान ग्राम पंचायत( उमरी- नगला जैत), महेश बघेल, विशन चौहान ( बामौती), श्रीपाल चौहान, रमेश चंद्र (पली जी), यशपाल सिंह, सुनील कुमार,ओमकार बघेल नरेंद्र शर्मा सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।