उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में आज महानगर में कोविड-19 कोरोना महामारी के बचाव के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में लॉक डाउन के कारण सभी छोटे-बड़े प्रतिष्ठान कंपनी यातायात जिम आदि बंद कर दिए गए थे जो कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार इस समय सभी छोटे-बड़े प्रतिष्ठान यातायात फैक्ट्री आदि खोल दिए गए हैं परंतु जिम एवं खेल के मैदान अभी भी नहीं खोले गए हैं लेकिन जिम को खोलने की अनुमति ना होने के कारण जिम अभी तक बंद पड़े हैं। जिम बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आज जिम संचालक व जिम प्रशिक्षकों ने जिम बचाओ अभियान के माध्यम से शांति पूर्वक व सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन करते हुए इस जिम बचाओ तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान का प्रारम्भ किया है जिसमें विनीत यादव ने कहा कि हमने अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है। संचालक एवं जिम प्रशिक्षको के सामने रोजी-रोटी का संकट विकराल रूप धारण कर चुका है। जो कि लगभग 4 महीने से जिम बंद होने के कारण जनपद के दर्जनों जिम संचालकों एवं जिम प्रशिक्षकों की इस समय
आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है आखिर करें तो क्या करें आज जिम मालिकों के सामने ऐसी स्थिति आ चुकी है कि सब कटोरा लेकर भीख मांगने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर देवेश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिस सरकार ने फिट इंडिया का नारा दिया हो उस सरकार ने जिम व खेल के मैदान के बारे में एक बार भी ध्यान नहीं दिया हमारी सरकार से गुजारिश है कि हम सभी जिम संचालक व जिम प्रशिक्षकों के बारे में भी ध्यान दें अतः हमारी अलीगढ़ जनपद के प्रशासन से अनुरोध है कि हम सब भी दयनीय आर्थिक स्थिति तथा हमारी पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने की कृपा करें।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता