उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में सावन के महीने में बरसात का मौसम होता है यह बात नगर निगम एवं नगर आयुक्त को भी पता है लेकिन बरसात आने के बाद जो जलभराव हो जाता है उस पर कोई ध्यान नहीं है खाली कागजों में सीमित रह जाती हैं कुछ कुछ नियम कायदे आज जब दोपहर में महानगर के अंदर जोरदार बारिश पड़ी तो शहर में देखा गया कि गूलर रोड सराय हकीम बाराद्वारी रेलवे रोड रामघाट रोड महेंद्रनगर जैसे रोड और मोहल्लों में मात्र 1 घंटे की बारिश से ही जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है
आखिर नगर निगम जल निकासी को लेकर क्यों सक्रिय नहीं है और यह तो केवल मात्र 1 घंटे की बारिश है अगर चार-पांच घंटे लगातार पड़ गई तो अलीगढ़ में हर जगह पानी पानी ही नजर आयेगा।