उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल महानगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बुलाने पर अपने एक प्रतिनिधिमंडल एवं प्रमुख हिंदुवादियों के साथ एसपी सिटी कार्यालय पहुंचा जहां पर एसपी सिटी एवं सीओ तृतीय भी उपस्थित थे। बातचीत के दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा अपना पक्ष रखते हुए कहा गया कि सद्दाम द्वारा हमारे 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल के अपमान को संगठन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा। इसकी जानकारी संगठन ने पुलिस को पूर्व से ही दी थी और पिछले मंगलवार को थाना क्वार्सी पर गिरफ्तारी देने भी पहुंचे थे। आगामी मंगलवार को पुनः संगठन द्वारा जो भी योजना तय हुई है, उस पर आंदोलन को आगे बढ़ाया ही जाएगा। महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि जब तक सद्दाम हुसैन जेल नहीं चला जाता है। संगठन किसी भी स्थिति में शांत नहीं बैठेगा। संगठन सद्दाम हुसैन को जेल पहुंचाने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार था, तैयार है और तैयार रहेगा बजरंग दल। प्रतिनिधि मंडल का पूरा पक्ष सुनने के उपरांत एसपी सिटी अलीगढ़ द्वारा बजरंगदल सहित सभी उपस्थित हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर निगम पार्षद सद्दाम हुसैन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए अलीगढ़ पुलिस लगातार सक्रिय है और भविष्य में किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार का अपराध ना हों, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है, लेकिन इसके लिए आप सभी को हमें थोड़ा समय देना होगा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संगठन से यह भी आग्रह किया कि जैसा कि आप जानते हैं वर्तमान में कोरोना संक्रमण चल रहा है इसलिए आप अपने आंदोलन को अभी ना करें और अलीगढ़ पुलिस को थोड़ा समय दें सद्दाम हुसैन केवल जेल की सलाखों के पीछे होगा और कठोर से कठोर कार्रवाई नगर निगम पार्षद सद्दाम हुसैन पर अवश्य की जाएगी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सहयोगियों के साथ यज तय किया कि अभी अलीगढ़ में कुछ समय के लिए अपने आंदोलन को स्थगित किया गया है लेकिन अगर सद्दाम गिरफ्तार नहीं होता है, तो संगठन ने तय किया है कि सद्दाम को सार्वजनिक रूप से सबक सिखाया जाएगा। महाकाल के सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है । प्रेैस वार्ता में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के महानगर का. अध्यक्ष शेखर शर्मा, विहिप् के महानगर सत्संग प्रमुख अमित भारद्वाज, बजरंगदल महानगर संयोजक गौरव शर्मा, महानगर सह सुरक्षा प्रमुख आशु सक्सेना, एंव मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता