उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है। यहां पर हिंदू छात्रों के साथ कैसा व्यवहार होता है इसको एएमयू में ही पढ़ने वाली एक हिन्दू छात्रा ने महिला आयोग और पुलिस कप्तान को लिखित शिकायत देकर अवगत कराया। जिसके चलते विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने इसकी घोर निंदा की और प्रताप टुडे न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि एएमयू के अंदर देश विरोधी ,राष्ट्र विरोधी मानसिकता वाले कुछ छात्रों का जिम्मेदार एएमयू प्रशासन और अलीगढ़ प्रशासन है। एएमयू के अंदर पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए है। जिसमें देखा गया है। कि एएमयू के कुछ छात्रों द्वारा लगातार एएमयू में पढ़ने वाले हिंदू छात्र को टारगेट किया जाता है। जिसके चलते बजरंगदल ने लगातार एएमयू प्रशासन और अलीगढ़ प्रशासन से मांग की है। कि एएमयू के अंदर एक सर्च ऑपरेशन चलाया जाए और यह मालूम किया जाए कि एएमयू हॉस्टल में कितने ऐसे छात्र हैं जो छात्र ना होते हुए भी एएमयू के हॉस्टल में रह रहे हैं। और तमाम नाजायज हथियार रख कर एएमयू के अंदर देश विरोधी कार्य कर रहे है। और साथ ही बाहर से आए हुए छात्रों को भी अपनी गंदी राजनीति के तहत हिंदू छात्रों को ना वो परेशान कर रहे हैं। बल्की अपनी राष्ट्र विरोधी मानसिकता को छात्रों पर जबरदस्ती मनवाने के लिए तरह-तरह की धमकी छात्रों को दे रहे हैं और छात्रों का मानसिक और शारीरिक शोषण भी लगातार कर रहे हैं । ऐसे छात्रों के खिलाफ एएमयू प्रशासन उन्हें चिन्हित कर कठोर से कठोर कार्यवाई करनी चाहिए और साथ ही एएमयू की छात्रा को लेकर पीतल का हिजाब पहनाने का जो मामला है। उसमें अगर एएमयू प्रशासन और अलीगढ़ प्रशासन अगर कोई कार्यवाई नहीं करता है। तो बजरंगदल नारीशक्ति के सम्मान में सड़कों पर उतरने पर विवश हो जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी एएमयू और अलीगढ़ प्रशासन की होगी।