उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ भुजपुरा क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ तालिब नामक मुस्लिम लड़का निरन्तर एक हफ्ते से छेड़खानी कर शोषण कर रहा था साथ ही धमकी देता रहता था कि घर पर बताया तो तेरे पापा व तुझे मार दूंगा बुधवार को बेटी ने डरते डरते अपने पिता को घटना की जानकारी दी तो पिता बेटी को लेकर भुजपुरा चौकी पहुंच गए जहां पर 24 घण्टे बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नही हुई तब मामला भाजपा महानगर मंत्री संजू बजाज के सम्पर्क में आया मामला दो समुदायों के होने पर तत्काल कार्यकर्ताओं के साथ थाना ऊपर कोट कोतवाली पहुंच गए। जहां आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनन कार्यवाही व मामले में हीलाहवाली करने वाले दरोगा के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग करने लगे मौके पर मौजूद एसएसआई उमेश यादव ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया व आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर टीम भेज दी गई है एवं चौकी इंचार्ज की हीलाहवाली को लेकर जांच कर कार्यवाही करने का अस्वाशन दिया है। पीड़िता बेटी ने बताया है कि आरोपी तालिब एक हफ्ते से जब भी वह बाजार जाती तब ही वह रास्ते मे रोककर कहता कि मुझसे शादी करले जब में घर पर कहने की बात कहती तो कहता कि तुझे जबरदस्ती उठाकर ले जाऊंगा और तेरे पापा व परिवार को जान से मार दूंगा में डर की वजह से घर नही बता रही थी । पीड़िता के पिता ने बताया है कि भुजपुरा क्षेत्र में ऐसी आये दिन की घटनाएं है जो मुस्लिम लड़के हमारी हिन्दू बेटियों को परेशान करते रहते हैं । में केवल यही चाहता हूं कि इस पर कठोर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये भाजपा नेता संजू बजाज ने कहा है कि जिहादी मानसिकता के जो लोग हमारी हिन्दू बहन बेटियों के साथ मे छेड़खानी कर शोषण करते हैं कान खोलकर सुनले जो आंख हमारी बहनों की तरफ गन्दी नियत से उठेगी उस आंख को ही फोड़ देंगे। हम अपनी बहनों की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है। और जो भी बहन बेटी इस तरह से प्रताड़ित की जा रही है वह खुलकर अपने माता पिता को बताए । आरोपी तालिब के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का अस्वासन मिला है ऐसे घिनोनी हरकत करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। इस मौके पर शिबकुमार शर्मा,दीपक कुमार,सनी कुमार,अर्जुन सिंह,गोवर्धन,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।