संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे करणी सेना के पदाधिकारियों को पुलिस ने 3 किलोमीटर पहले ही रोका। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में करणी सेना द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर सुबह 7:00 बजे से ही प्रशासन में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के आवास पर घेराबंदी शुरू कर दी तथा दो ट्रक पीएसी और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।
फिर भी करणी सेना के पदाधिकारी नहीं रुके और प्रदर्शन करने निकल निकल पड़े बीच में पुलिस प्रशासन द्वारा और फोर्स बुलाकर पदाधिकारियों को रोकने का प्रयास किया गया सूचना मिलने पर अपर नगर मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए।
वहां उच्च अधिकारियों से तीखी नोकझोंक और झड़प और काफी देर तक खींचतान और बहसबाजी के बाद उच्चाधिकारियों ने करणी सेना के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि आप अपनी समस्या अपने आवास पर ही बता दें परंतु करणी सेना के पदाधिकारी तैयार नहीं हुए।
उसके बाद एडीएम सिटी तथा एसपी सिटी द्वारा वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान से वार्ता कर पर हिंदू छात्र साहिल कुमार के हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए ।
तथा अमुवि के वीसी व रजिस्ट्रार को निर्देशित किया जाए कि यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों के साथ होने वाली इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की।
प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान,प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल,उमेश कुमार सिंह,हरिमोहन सिंह, कुलदीप राघव,के के चौहान, जगमोहन मालवीय,राजेश वशिष्ठ, रुपेंद्र सिंह,कुमार दीप,शेखर शर्मा,राहुल चौहान, सतेंद्र चौधरी, संजीव सोलंकी, राम बाबू वर्मा, आदित्य चौहान, विक्की सिंह,अजय चौहान,लकी भारद्वाज,ललित पाठक,सारांश सक्सेना एक बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे।