अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में चल रहे विवाद का निपटारा हो गया है । जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष बृजेश कंटक के पक्ष में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एकजुट होकर अपने शपथ पत्र प्रस्तुत किए एवं अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
बृजेश कंटक ने जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष अपना पक्ष रखा ।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी बातों को समझते हुए बृजेश कंटक को विद्यालय प्रबंधक मानते हुए बृजेश कंटक के हस्ताक्षर प्रमाणित करने का पत्र सौंपा । साथ ही एडवोकेट मुकेश कुमार गुप्ता एवं अध्यक्ष ओमप्रकाश मास्टर के द्वारा प्रस्तुत कूट रचित एवम झूठे फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर एडवोकेट मुकेश कुमार गुप्ता को प्रबंधक बनाने वाले पत्र को निष्प्रभावी कर दिया है ।
इस प्रकार से हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के प्रबंधक पद पर बृजेश कंटक के हस्ताक्षर सत्यापित कर दिए हैं । इस अवसर पर प्रबंधक बृजेश कंटक ने कहा कि झूठ के पैर कितने होते हैं , आज हमने देखा । आज का दिन असत्य पर सत्य की जीत का दिन है । उन्होंने इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक को धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष रतन प्रकाश लिथो , कोषाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय हेमू , अंकेक्षक गौरव पीतल , सदस्य अलका साइंटिफिक ,भुवनेश कुमार आधुनिक , लव कुमार गुप्ता , मुकेश बंशी सरकोंडा , मुकेश गुप्ता साई , एडवोकेट संजीव कुमार के साथ राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वाले ,धीरेंद्र गुप्ता फोटो , अनुपम सज्जू ,अमित सराफ ,राहुल स्क्रैप ,दीपेंद्र दीपू , नवीन मामा एवम विद्यालय के हित चाहने वाले सैकड़ों समाज सेवी उपस्थित रहे ।