उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ग्राम पंचायत चुनाव होने के बाद नवनिर्वाचित प्रधानों को आज जिला अलीगढ़ में शपथ दिलाई गई जिन ग्राम पंचायतों में कार्य अधूरे पड़े हैं उन कार्यों की शुरुआत हो गई है ग्राम पंचायत में जो उम्मीदवार जीत कर आए शपथ लेने के बाद उन्होंने हर्ष महसूस किया ऐसे ही ब्लाक अकराबाद से मिर्जा चांदपुर के नवनिर्वाचित प्रधान हसमत Ali ने गांव प्रधान की शपथ लेकर हर्ष महसूस किया और जनता के प्रति अपनी भावना प्रकट की सत्यता और ईमानदारी की तहत ग्राम वासियों की हर समस्या का निस्तारण करूंगा न के किसी के भेदभाव के प्रति की भावना से काम करूंगा मैं हमेशा एक समान ग्राम वासियों के लिए उत्तरदाई होगा जनता के प्रति भावना मधुर रहेगी ग्राम वासियों की संकट की घड़ी में हमेशा तत्पर रहूंगा ईमानदारी और स्वतंत्रता से कार्य करूंगा विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा विकास कार्य के लिए मेरी भावना हमेशा सत्यता अनुकूल हमेशा रहेगी मैं आज शपथ लेता हूं कि प्रत्येक ग्रामवासी को ऊंच-नीच की भावना से समान सम्मान दूंगा मैं हमेशा ग्राम के हर व्यक्ति को हर्ष के साथ देखना चाहूंगा संविधान के प्रति मैं हमेशा ईमानदारी के साथ काम करूंगा।
अलीगढ़ से समाचार
संपादक शब्बन सलमानी