उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मण्डलायुक्त जी एस प्रियदर्शी की अध्यक्षता में जनपद अलीगढ़ के ग्राम पंचायत देवसैनी में निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम एवं उड़ान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। स्वेटर वितरण एवं उड़ान प्रतियोगिता पुरस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे गौरीशंकर प्रियदर्शी, मंडल आयुक्त अलीगढ़ एवं वरिष्ठ अतिथि पूरन सिंह सहायक शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी कांत पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ मसूद आलम प्रधानाध्यापक देव सैनी मौजूद रहे। सहायक शिक्षा निदेशक ने कहा कि हमारे सभी अध्यापक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और समय-समय पर बच्चों को भी कोरोना काल में चल रहे ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं और वहीं उन्होंने कहा कि हमारे स्कूलों के जाने के रास्ते में जलभराव या कहीं कूड़ा करकट या कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए, ताकि बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो। कमिश्नर जी एस प्रियदर्शी ने कहा कि स्वेटर वितरण एवं अन्य लाभप्रद योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता ना की जाए और बच्चों को इसका शत प्रतिशत लाभ उपलब्ध कराया जाए । अगर हमको अपने देश को आगे ले जाना है तो हमें हर कार्य मे पूरी ईमानदारी बरतनी होगी। उन्होंने कोरोना काल में चल रही ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर कहा कि गांव में सभी अभिभावक इतने पैसे वाले नहीं होते कि वह ऑनलाइन पढ़ाई करा सकें तो हमें एक ऐसा रास्ता अपनाना चाहिए के हम चौपाल ट्यूशन भी कर सकते हैं जिससे कि हमारे बच्चों की पढ़ाई ना छूटे और बच्चों का ड्रॉपआउट स्तर कम हो।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान