उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में डी.एस कॉलेज सहित आगरा विश्विद्यालय के सम्बद्ध में सभी डिग्री कॉलेजो में 33% सीट वृद्धि के सम्बंध में छात्र नेता अमित गोस्वामी के नेतृत्व में 8 सदस्यीय छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डी एस कॉलेज प्राचार्य से मुलाकात कर आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गत वर्ष इंटर पास करने वाले छात्र छात्राओं की संख्या को देखते हुए 33% सीट बढ़ाने की मांग की मांग की गई है जिससे छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके…करीब 30 मिनट प्राचार्य के साथ हुई चर्चा के दौरान प्राचार्य ने कुलपति से बात कर सीट बढाये जाने का आस्वासन दिया है, वहीं छात्र नेता अमित गोस्वामी ने कुलपति से फोन पर वार्ता कर छात्रों की समस्या से अवगत कराया,ज्ञापन में छात्रों ने सीट न बढाये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है वरिष्ठ छात्र नेता अमित गोस्वामी ने कहा है इस वर्ष इंटर के पास छात्रों की संख्या को देखा जाए तो एडिट(सरकारी) कॉलेजो में वर्तमान सीटों की संख्या न के बराबर है,छात्र प्रवेश हेतु दर दर की ठोकरें खा रहे हैं यूनिवर्सिटी प्रशासन तत्काल 33% सीट बढ़ाकर सभी छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित कराये उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाद न होने देंगे,सीट न बढाई जाती तो रणनीति बद्ध आंदोलन किया जायेगा। छात्र नेता हर्षद हिन्दू ने कहा है कि सीट बढाये जाने की मांग करना छात्रों का लोकत्रांतिक अधिकार है जिसे छात्र हर परिस्थिति में लेकर रहेंगे, यूनिवर्सिटी प्रशाशन को छात्रों की जायज मांग को गंभीरता पूर्वक लेना होगा अन्यथा कॉलेजो में पठन पाठन का कार्य बाधित होता है तो उसके ज़िम्मेदार यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रशाषन होगा। वहीं विशाल देशभक्त ने हर साल कुछ ना कुछ छात्र शिक्षा से वंचित हो जाते हैं कॉलेज प्रशासन की तरफ से कह दिया जाता है कि 33 प्रतिशत शीट बढाई जाएंगी लेकिन किसी कॉलिज में बढतीं हैं किसी में नहीं मेरा निवेदन है सीट बढाई जायें। जिस्से कि छात्रों की साल बर्बाद होने से बचे।
इस वर्ष इंटर के पास छात्रों की संख्या को देखा जाए तो एडिट(सरकारी) कॉलेजो में वर्तमान सीटों की संख्या न के बराबर है,छात्र प्रवेश हेतु दर दर की ठोकरें खा रहे हैं यूनिवर्सिटी प्रशासन तत्काल 33% सीट बढ़ाकर सभी छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित कराये उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाद न होने देंगे,सीट न बढाई जाती तो रणनीति बद्ध आंदोलन किया जायेगा।
अमित गोस्वामी – वरिष्ठ छात्र नेता डीएस कॉलिज
सीट बढाये जाने की मांग करना छात्रों का लोकत्रांतिक अधिकार है जिसे छात्र हर परिस्थिति में लेकर रहेंगे, यूनिवर्सिटी प्रशाशन को छात्रों की जायज मांग को गंभीरता पूर्वक लेना होगा अन्यथा कॉलेजो में पठन पाठन का कार्य बाधित होता है तो उसके ज़िम्मेदार यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रशाषन होगा।
हर्षद हिंदू – छात्र नेता डीएस कॉलिज
हर साल कुछ ना कुछ छात्र शिक्षा से वंचित हो जाते हैं कॉलेज प्रशासन की तरफ से कह दिया जाता है कि 33 प्रतिशत शीट बढाई जाएंगी लेकिन किसी कॉलिज में बढतीं हैं किसी में नहीं मेरा निवेदन है सीट बढाई जायें। जिस्से कि छात्रों की साल बर्बाद होने से बचे।
- विशाल वार्ष्णेय एलएलबी (वार्ष्णेय कॉलिज )
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता