उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल महानगर हरिगढ़ के आव्हान पर एक बैठक आहूत हुई।बैठक मे अलीगढ़ के तमाम हिंदूवादी संगठनों ने सदाम की गिरफ्तारी न होने तक आंदोलन मे साथ रहने का आश्वासन दिया। आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए समस्त हिंदुवादी संगठनों ने सामूहिक रूप से निर्णय लेते हुए कहा कि यह लड़ाई अंतिम चरण तक एक युद्ध के रूप में लड़ी जाएगी कीमत चाहे जो भी हो। अगले चरण में आंदोलन का केंद्र एसपी सिटी ऑफिस रहेगा। जिसके स्वरूप पर विशेष चर्चा हुई आंदोलन के कई प्रकार के विकल्पों पर सभी के सुझाव आने पर क्या रूप देना है इस पर विचार तय हो रहा है।
सभी सुझावों को विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने प्रांत नेतृत्व को भेज दिया है जो भी निर्णय होगा उस पर अमल करते हुए आगामी रणनीति तय होगी।
महाकाल के सम्मान के लिए एक संघर्ष समिति का गठन भी किया जा रहा है जिसमें सभी हिंदूवादी संगठनों को एकत्र किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रुप से युवा क्रांति मंच, हिन्दू जागरण मंच, हिन्दू छात्र वाहिनी, प्राचीन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी देहली गेट, हिन्दू महासभा, आहुति, स्वतंत्र भारत युवाक्रांति संघ, सर्वशक्ति सेवा संस्थान ने आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। इसके साथ ही अलीगढ़ के कुछ संगठन के प्रमुखों से आंदोलन को लेकर आगामी दो दिनों में समर्थन को लेकर बातचीत की जा रही है आगामी रविवार को आंदोलन का अंतिम स्वरूप प्रदान किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से शेखर शर्मा, गौरव शर्मा ,सोनू वशिष्ठ ,गजेंद्र पाल सिंह आर्य, बृजेश कंटक, भारत गोस्वामी ,सोनू सविता ,प्रकाश कसेरा, केदार सिंह, संजीव वार्ष्णेय चाबी, सरदार हरमीत सिंह, सरदार दीप सिंह ,कृष्ण कुमार,मयंक कुमार, कन्हैया, अमित भारद्वाज, रितेश वर्मा,आशु सक्सेना,गुलशन ठाकुर,सुभ्रान्त,अजय गुप्ता,गोपाल सर,जतिन रामभक्त,हर्षद हिन्दू,विशाल देशभक्त आदि उपस्थित रहे।