– स्कूलों में बच्चों को सुमन-के फार्मूला से हाथ धोना सिखाया
अनुज जैन की रिपोर्ट
मैनपुरी, 15 अक्टूबर । वैश्विक हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर शनिवार को जनपद में स्वास्थ्य इकाइयों, आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुए। इनमें हाथ धोने और साफ-सफाई रखने से बीमारियों को दूर रखने के बारे में बताया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि हाथ धोने से हमारे आसपास के संक्रामक व बैक्टीरियल रोगों को दूर रखा जा सकता है। यदि आप कुछ भी हाथ धोकर खाते हैं तो काफी हद तक आप बीमार पड़ने से बच सकते हैं।
संचारी रोगों की प्रभारी डॉ. पूनम यादव ने बताया कि हाथ बिना धोए कुछ भी खाने से मुंह रास्ते पेट में गंदगी पहुंच जाती है। इससे डायरिया सहित अन्य रोग हो सकते हैं। यदि हाथों को धोकर कुछ भी खाया जाए तो इन रोगों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर जनपद के गौतमबुद्ध हायर सेकेंडरी उच्छ माध्यमिक विद्यालय में जागरुकता मीटिंग आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया तथा दिमागी बुखार जैसे संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी गई।
उन्हें हाथ धोने के बारे में बताया गया और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, मच्छरदानी का प्रयोग करने, साफ पानी पीने के लिए कहा गया। इस अवसर पर यूनिसेफ के डीएमसी महेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को हाथ धोने का प्रशिक्षण भी दिया व उनसे हाथ भी धुलवाए। जागरुकता कार्यक्रम में एडीओ कृषि राम मोहन सिंह, स्कूल प्रबंधक डॉ. अमर सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संजीव तिवारी, स्कूल स्टाफ यशपाल सिंह, मनोज कुमार व अन्य मौजूद रहे।
ग्राम सिलोरा के प्राथमिक विद्यालय में भी वैश्विक हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इसमें यूनिसेफ के बीएमसी उरवीर सिंह ने हाथ धोने का प्रशिक्षण दिया। यूनिसेफ के डीएमसी संजीव पांडेय, शिक्षक कौशलेंद्र, एएनएम आदर्श राजपूत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चित्रा, रेखा व आशा नीतू देवी मौजूद रहीं।
सुमन-के फार्मूला से ऐसे धुलें हाथ
एस-पहले दोनों हथेलियों को सामने से साबुन लगा कर धुलें
यू-हथेलियों को उल्टा कर साफ करें
एम-फिर मुट्ठी की सफाई करें
ए-अंगूठे की सफाई करें
एन-फिर नाखून को रगड़ कर साफ करें
के-फिर कलाइयों की सफाई करें।