बबलू खान की रिपोर्ट-
अलीगढ़ । वार्ड नंबर 30 के अकरम अल्वी पार्षद ने अपने क्षेत्र की जनता के साथ नगर निगम में जाकर धरना प्रदर्शन किया और बताया कि हमारे वार्ड नंबर 30 में गंदगी के अंबार लगे पड़े हैं गलियों में पानी भरा पड़ा है पानी की पाइप लाइन टूटी फटी है जिसकी कोई सुनने वाला नहीं है हमने 3 महीने पहले भी धरना प्रदर्शन किया था नगर निगम ने हमें 1 महीने का टाइम दिया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई इस बात को लेकर अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई |
उसके बाद नगर आयुक्त अपने 5 दिन का टाइम दिया है कि आपकी समस्या का समाधान कराया जाएगा जिससे मौके पर पार्षद अकरम अरबी मेहंदी हसन पार्षद प्रतिनिधि ललुआ भाई साकिर भाई जफर भाई असलम भाई अमजद भाई इस्लाम अल्वी आदि लोग मौजूद रहे।