उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की जानी मानी संस्था (हैंड्स फ़ॉर हैल्प) के अथक प्रयासों व सभी लोगों की प्रार्थना और ईश्वर के आशीर्वाद से महिला के दिल का सफल ऑपरेशन हो गया है। इस परोपकारी कार्य में शहर के प्रमुख व्यवसायी प्रदीप सिंघल जी का विशेष सहयोग रहा। सर्जरी करने वाले डॉ आज़म और डॉ कामरान और उनकी टीम के सभी डॉक्टरों का कहना है। कि ये ऑपरेशन काफी अच्छा रहा और कुछ दिनों के आराम के बाद महिला पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपना सामान्य जीवन जियेगी। शनिवार सुबह से ही संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार जी के साथ विशाल भारती, भुवनेश शर्मा, विशाल वार्ष्णेय, शिवम माहेश्वरी, चौधरी अजय सिंह जी, डॉ डी के वर्मा जी पूरी सर्जरी के दौरान मौजूद रहे। इस पूरी सर्जरी प्रक्रिया में अपना सहयोग देने वाले डॉ विभव वार्ष्णेय जी ने मेडिकल पहुँच कर ऑपरेशन करने वाली पूरी डॉक्टर की टीम से महिला की सर्जरी के विषय में विचार विमर्श किया तथा सभी डॉक्टर्स का बुके देकर आभार व्यक्त किया और संस्था के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन