उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में किसान बिलों के विरोध में सपा यूथ ब्रिगेड के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष आज किसानों के समर्थन में कृष्णा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से डा जुबेर भाई की दुकान तक अपने समाजवादी साथियों के साथ किसान विरोधी कानून को वापिस करने की मांग को लेकर उदल इलियासपुर ,भीकमपुर में पदयात्रा कर जनसंपर्क का एलान किए थे वहीं वहीं सपा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद था ।इस बीच कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के पास मोहसिन मेवाती ,पूर्व जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा अजीम अब्बासी एवं यूथ ब्रिगेड के महानगर सचिव अबसर मलिक और अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई इसके बाद कुछ समय बाद छोड़ा गया।हिरासत में लिए जाने का विरोध करते हुए मोहसिन मेवाती ने कहा कि हम में क्यों रोका जा रहा है यह घोषित हम अघोषित इमरजेंसी। और कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में प्रदर्शन था। किसानों को आंदोलन करते हुए 15 दिन के ऊपर हो गये हैं, लेकिन देश की सरकार अभी तक किसानों के पक्ष में कोई निर्णय नहीं ले पाई है। इससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। मोहसिन मेवाती ने कहा कि कृषि कानून लाकर देश की सरकार उन्हें कमजोर कर रही है। इन कृषि कानूनों से किसानों की जमीनें जब्त कर ली जाएंगी। पुलिस लाइन ले गई वहां पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव आमिर चौधरी 76क्षेत्र विधानसभा से सपा युवा नेता मोहम्मद नाजिम,सपा युवा नेता आरिफ सिद्दीकी जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को छोड़ दिया गया।
रवि सैनी, गौरव शर्मा शाहरुख सिद्दीकी अरबाज मेवाती अरमान अरमान अल्वी शादाब ठाकुर फैजान बहादुर आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन