उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर अलीगढ़ मानवाधिकार विकास मंच द्वारा एक कार्यक्रम गांधी पार्क थाना के सामने दोपहर 3 बजे आयोजित किया गया जिसका विषय पाकिस्तान एवं चीन द्वारा प्रायोजित नागरिकों के अधिकारों का हनन था । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान एवं चाइना हॉन्गकोंग तिब्बत आदि क्षेत्रों में मानवअधिकारों के हनन पर प्रकाश डालना था । इस विचार मंच द्वारा महानगर के प्रबुद्ध जनों को मानवाधिकार विषय के प्रति जागरूक करना था । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ के. सी. सिंघल तथा अध्यक्ष डॉक्टर विशन बहादुर सक्सेना जी रहे इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डिजिटल माध्यम से जुड़े डॉ निधि बहुगुणा एवं हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के कुलपति डॉ कुलदीप अग्निहोत्री जी थे । जिन्होंने मानवाधिकार विषय पर अपने- अपने विचार प्रस्तुत किए डॉ निधि बहुगुणा ने पाकिस्तान द्वारा मानव अधिकारों का उल्लंघन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बलूचिस्तान एवं बलूची समाज पर अत्याचार हजारा शिया पर सुन्नी मुसलमानों द्वारा अत्याचार, बलूच हिंदुओं पर अत्याचार, सिंध में हिंदू समुदाय, अहमदिया समुदाय और मीरपुर मुजफ्फराबाद में मानवाधिकार हनन आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए मानवाधिकार पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे मुख्य वक्ता डॉ कुलदीप अग्निहोत्री ने बताया कि मानवाधिकार का विषय सीमित परिप्रेक्ष्यों के बजाय विस्तृत परिप्रेक्ष्य में देखना होगा और इस लक्ष्य की प्राप्ति गुड गवर्नेंस द्वारा प्राप्त की जा सकती है । डॉ केसी सिंघल जी ने मा सीता के अपहरण तथा श्री कृष्ण और कंस का उदाहरण देते हुए मानवाधिकार हनन का प्राचीन स्वरूप बताया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख सुशील जी ने कश्मीर में सेना के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए बताया एक तरफ जहां सेना के अधिकारों का हनन होता है, वहीं दूसरी तरफ आतंकियों की रक्षा की बात की जाती है उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारतीय संस्कृति जीवो के अधिकारों की रक्षा करती है और इस संदर्भ में उन्होंने राजा शिवि के उदाहरण को प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ विशन बहादुर जी ने आपके विचारों को प्रस्तुत करते हुए मानव अधिकारों की विस्तृत व्याख्या की उन्होंने कहा United Nations Organisation की Court of international justice को किसी भी देश में होने वाले मानव अधिकारों की रक्षा हो सके या कर सके इसके अधिकार मिलने चाहिए । इस कार्यक्रम में संयोजक दिनेश गुप्ता तथा सह संयोजक डॉ निशित शर्मा रहे । संचालन डॉ विभव वार्ष्णेय द्वारा हुआ , विचार मंच से डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा चंद्र प्रकाश गुप्ता, नीरव अरोड़ा ,आलोक याग्निक ,आमिर रसीद , रहे तथा कार्यक्रम में महानगर प्रचारक धर्मेंद्र , डॉक्टर जयंत शर्मा प्रगति चौहान विजय विक्रम सिंह योगेश शर्मा मुकेश राजपूत अशोक चौधरी डॉक्टर निशा शर्मा राधा चौहान निधि शर्मा आलोक चौहान प्रमोद सेनानी विशाल देशभक्त, विक्रान्त गर्ग, गुंजित वार्ष्णेय विपुल भारद्वाज ललित वार्ष्णेय गुरु दत्त शर्मा प्रदीप शर्मा रति राठी राजकुमार अग्रवाल अरुण श्रीवास्तव अमृतपाल सिंह आदि उपस्थित रहे ।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन