उत्तर प्रदेश की महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी जी के पास अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय की छात्रा निवासी नरोरा बुलंदशहर का एक मामला संज्ञान में आया है कि AMU की छात्रा को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है कि गैर मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनाने की धमकी छात्रा को दे रहे है । जिसकी छात्रा ने लिखित शिकायत महिला आयोग को की और बताया (एनवोल्मेंट GK9240) का विषय है ,इस छात्रा को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ही एक छात्र द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न करने का कार्य किया जा रहा है तथा यह धमकी दी गई थी कि लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने और अमुवि परिसर खुलने के बाद उसे जबरन पीतल से बना इस्लामिक पोशाक “हिजाब” पहनाया जाएगा, संबंधित छात्रा ने यह भी व्यक्त किया है कि किस प्रकार पूर्व में नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने पर उसे विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया गया था , एक शैक्षणिक संस्थान में इस प्रकार किसी नारी को उसके वस्त्र के आधार पर पक्षपात करना तथा धर्म विशेष के वस्त्र जबरन उसे पहनाने जैसी टिप्पणी करना एक अमर्यादित एवं अपराधिक कृत्य है। इस प्रकरण में शीघ्र ही महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी जी ने महिला थाने को आदेश देते हुए कहा की वादी छात्रा द्वारा दी गई शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करें तथा आरोपी छात्र को दंडित करने के आदेश मीना कुमारी जी ने दिए ।