एटा जनपद के पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करने वाले एकमात्र अग्रणी संगठन जनपदीय पत्रकार एसोसिएशन की बैठक ठंडी सड़क स्थित गंगा रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई। जिसमें जनपदीय पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक मंडल के सदस्यों ने गंभीर चिंतन करते हुए जपए का शीघ्र राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की पहल की ! बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा ने संस्थापक मडंल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के एक मात्र संगठन जनपदीय पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बनने के लिए लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया का आयोजन किया जाऐ तथा चुनाव में वो ही पत्रकार लड़ने की श्रेणी में रखा जावे जो किसी समाचार पत्र या टीवी चैनल का जिला संवाददाता हो तथा संस्थापक मंडल का कोई भी सदस्य चुनाव में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा। इसके अलावा जपए के संस्थापक राकेश कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन व प्रदेश स्तर पर प्रदेशीय पत्रकार एसोसिऐशन तथा जिला स्तर पर जनपदीय पत्रकार एसोसिऐशन के नाम से पहचाने जाने के लिए वायलॉज में एक लाइन का संशोधन प्रस्ताव संस्थापक मडंल की इस महत्वपूर्ण बैठक में मेरे द्वारा प्रस्तुत कर सभी सम्मानित सदस्यगंणों से एक स्वर में पारित करने का अनुरोध किया जाता है ! ताकि संशोधन प्रस्ताव को रजिस्ट्रार के सम्मुख पेश कर जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर बैठक कर दूसरे प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी जाऐ ! बैठक को एसोसिऐशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र सोलंकी व प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, महासचिव राजीव शर्मा सहित वरिष्ठ पत्रकार राकेश भदौरिया, सुनील यादव ,दिनेश चन्द्र शर्मा , संदीप शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कई सुझाव प्रस्तुत किऐ ! बैठक में लगातार प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र गोला के शामिल न होने व पत्रकार हितों के प्रति निष्क्रियता बरतकर संस्था के नियमों के विपरीत कार्य करने के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया ! बैठक के अन्त में जिन कलमकारों को निर्मम हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया, ऐसे शहीद-ए-कलमकारों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया ! बैठक में जनपदीय पत्रकार एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता अमित माथुर, संगठन कानूनी सलाहकार विजेन्द्र गोला एड0., रामप्रसाद माथुर, अकरम खान,गुड्डू अब्बास, अरविंद गुप्ता, देवेन्द्र लोधी,सनमत जैन, राजेश गुप्ता, तरुण चौहान, आदित्य सक्सैना, किशोर कुमार सिहं ,राजू कश्यप, प्रदीप वर्मा, निशाकान्त शर्मा, डॉ0.रामबाबू उपाध्याय, प्रभाकर बशिष्ठ, वंशु गुप्ता, चुनमुन मंत्री आदि मौजूद रहे।